चेन्नई। तमिल फिल्म ‘राजथनधीरम’ की पहली वर्षगांठ (13 मार्च) के मौके पर इसके निर्माता इसके सीक्वल ‘राजथनधीरम 2’ की छह मिनट की पहली फुटेज जारी करने जा रहे हैं। सेंथिल वीरासामी निर्मित-निर्देशित इस फिल्म में वीरा, दरबुका सिवा और अजय प्रसाथ हैं।
सेंथिल ने आईएएनएस को बताया, “हमारे पास सीक्वल की छह मिनट की फुटेज है और हमारी इसे ‘राजथनधीरम’ की रिलीज के ठीक एक साल बाद यानी 13 मार्च को जारी करने की योजना है।”
सीक्वल की नियमित शूटिंग जून-जुलाई से शुरू होगी। इसके साल के आखिर में रिलीज होने की संभावना है। सेंथिल के अनुसार, सीक्वल में एक बहुत बड़ा सरप्राइज है, जिसके बारे में दर्शकों को अगले सप्ताह जानने को मिलेगा। (आईएएनएस)