Home Regional Cinemas आईपीएस ऑफिसर्स के लिए होगी ध्रुवा की स्‍पेशल स्‍क्रीनिंग

आईपीएस ऑफिसर्स के लिए होगी ध्रुवा की स्‍पेशल स्‍क्रीनिंग

0
आईपीएस ऑफिसर्स के लिए होगी ध्रुवा की स्‍पेशल स्‍क्रीनिंग

हैदराबाद। अभिनेता राम चरण अभिनीत फिल्‍म ध्रुवा की शूटिंग पूरी होने के करीब है। ख़बर है कि अभिनेता राम चरण आईपीएस ऑफिसर्स और उनके परिवार के लिए अपनी इस फिल्‍म की स्‍पेशल स्‍क्रीनिंग रखना चाहते हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फिल्‍म ध्रुवा को रिलीज करने से एक सप्‍ताह पहले विशेष पुलिस अधिकारियों और उनके परिवारों के लिए इस फिल्‍म की विशेष स्‍क्रीनिंग का आयोजन किया जाएगा।

dhruva 1st look 002

दरअसल, राम चरण ने इस फिल्‍म में अपने किरदार को बेहतरीन तरीके से निभाने के लिए असली आईपीएस अधिकारियों से मुलाकात की थी और उनके काम के तौर तरीकों करीब से समझा था।

गौरतलब है कि ध्रुवा तमिल ब्‍लॉकबस्‍टर थानी उरुवन का अधिकृत तेलुगु रीमेक है। इस फिल्‍म में राम चरण एक आईपीएस अधिकारी की भूमिका निभाते नजर आएंगे। सुरेंद्र रेड्डी निर्देशित फिल्‍म ध्रुवा में राकुल प्रीत और अरविंद स्‍वामी नजर आएंगे। फिल्‍म अक्‍टूबर में रिलीज होने की संभावना है।