मुम्बई। परमवीर चक्र से सम्मानित शहीद सूबेदार जोगिंदर सिंह के जीवन पर आधारित फिल्म सूबेदार जोगिंदर सिंह का आधिकारिक पोस्टर गुरूवार को रिलीज किया गया। इस युद्ध आधारित फिल्म में लीड भूमिका पंजाबी गायक और सुपर स्टार गिप्पी गरेवाल और अदिति शर्मा अदा करने जा रहे हैं।
निर्देशक सिमरजीत सिंह के निर्देशन में बनने वाली फिल्म सूबेदार जोगिंदर सिंह अगले साल रिलीज होगी। फिल्म में लीड भूमिका निभा रहे गिप्पी गरेवाल के लिए सूबेदार जोगिंदर सिंह का किरदार काफी चुनौतीपूर्ण है।
मिली जानकारी के अनुसार गिप्पी गरेवाल ने किरदार की मांग अनुकूल अपने शरीर को ढालने के लिए पहले दस किलोग्राम वजन घटाया और उसके बाद 25 किलोग्राम भार बढ़ाया। अपने शरीर के साथ गिप्पी गरेवाल ने ऐसा प्रयोग पहली बार किया है।
सूबेदार जोगिंदर सिंह के किरदार में गिप्पी गरेवाल काफी फब रहे हैं। सागा म्यूजिक की ओर से रिलीज किए पोस्टरों में गिप्पी गरेवाल बोर्डर के सन्नी देओल को कड़ी टक्कर दे रहे हैं।
इस समय गिप्पी गरेवाल अपनी पंजाबी ब्लॉकबस्टर फिल्म कैरी आॅन जट्टा 2 की शूटिंग में व्यस्त हैं और जल्द ही गिप्पी गरेवाल का नया गाना रिलीज होने जा रहा है। इसके अलावा गिप्पी गरेवाल इसी साल रिलीज हुई फिल्म मंजे बिस्तरे का सीक्वल भी करने जा रहे हैं।