चेन्नई। बाहुबली अभिनेत्री तमन्ना भाटिया मलयालम फिल्म ‘कुमारसंभवम’ से अपने मलयालम करियर की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं। रतीश अमबत द्वारा निर्देशित फिल्म में दिलीप और सिद्धार्थ प्रमुख भूमिका में होंगे।
फिल्म की यूनिट से जुड़े एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया, “तमन्ना भाटिया ने मौखिक रूप से पुष्टि की है और उम्मीद है कि वह जल्द ही इसके लिए हामी भरेंगी। यह मलयालम फिल्म में उनकी शुरुआत होगी और फिल्मों के निर्माता इसे अपनी भाषा में डब करने की योजना बना रहे हैं।”
जानकारी के अनुसार रतीश और तमन्ना इससे पहले टीवीएस में साथ काम कर चुके हैं।
सूत्र ने कहा, “जब से हमने साथ काम किया, हम एक-दूसरे से संपर्क में हैं। जब रतीश ने कहानी की कुछ लाइनें बताई, तो तमन्ना ने तुरंत दिलचस्पी दिखाई क्योंकि वह काफी लंबे समय से मलयालम फिल्मों के काम करना चाहती थीं।”
केरल से लोकप्रिय कम्युनिस्ट के जीवन पर आधारित फिल्म की शूटिंग गुरुवार से होगी। इसके साथ अभिनेता सिद्धार्थ भी मलयालम फिल्मों में अपने करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं।
-आईएएनएस