Saturday, December 21, 2024
HomeRegional Cinemasतमिल टीवी अभिनेता साईं प्रशांत ने आत्महत्या की

तमिल टीवी अभिनेता साईं प्रशांत ने आत्महत्या की

चेन्नई| तमिल के लोकप्रिय टेलीविजन अभिनेता साईं प्रशांत ने रविवार को अपने घर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस का कहना है कि साई (30) ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें कहा गया है कि उनके इस कदम के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है।

पुलिस सूत्रों का कहना है कि प्रशांत ने रविवार को पेयपदार्थ में जहर मिलाकर पी लिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

पुलिस का कहना है कि आत्महत्या के पीछे का कारण अकेलापन और तनाव हो सकता है। पुलिस ने सोमवार को प्रशांत का सुसाइड नोट जारी किया, जिसमें कहा गया है कि उनके इस कदम के लिए उनकी दूसरी पत्नी सुजाता या किसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहराया जाए।

उन्होंने यह भी कहा कि उनकी मौत से सुजाता को कोई परेशानी नहीं होगी, क्योंकि उनके माता-पिता सुजाता को 500,000 रुपये के साथ उसके सभी आभूषण लौटा देंगे। प्रशांत ने अपनी पहली पत्नी को तलाक देने के बाद तीन महीने पहले ही दोबारा शादी की थी।

अभिनेता ने अपने सुसाइड नोट में अपनी पत्नी से गुस्सा छोड़ने का भी आग्रह करते हुए कहा है कि वह अपनी बेटी रक्षिता के लिए अच्छा पिता रहा है।

उसने यह भी लिखा कि वह स्वयं के लिए एक समस्या बन गए थे। प्रशांत ने अपने पत्र में अभिनेत्री राधिका शरतकुमार का धन्यवाद किया हैं, जिनके साथ उन्होंने कई धारावाहिकों में काम किया है।

राधिका प्रशांत की आत्महत्या की खबर से सकते में हैं। राधिका ने ट्वीट कर कहा, “अभिनेता साईं प्रशांत की मौत की खबर से उदास और सकते में हूं। इस उम्र में यूं मरना क्यूं? उदास हूं। अभी काम खत्म किया है लेकिन दिमाग व्यथित है।”

प्रशांत ने ‘अन्नामलाई’, ‘सेल्वी’, ‘अरासी’ जैसे धारावाहिकों में काम किया है। उन्होंने ‘नेरम’, ‘तेगीडी’ और ‘वाडाकरी’ जैसी कुछ तमिल फिल्मों में भी अभिनय किया।

प्रशांत ने वीडियो जॉकी के तौर पर अपने करियर का आगाज किया था और लोकप्रिय शो ‘दिल दिल मनाधिल’ को होस्ट भी किया था।

उन्होंने आखिरी बार 10 मार्च को रदान के तमिल धारावाहिक ‘तामाराई’ की शूटिंग की थी। उनके परिवार में माता-पिता, उनकी दूसरी पत्नी और एक बेटी है। (आईएएनएस)

CopyEdit
CopyEdithttps://filmikafe.com
Fimikafe Team जुनूनी और समर्पित लोगों का समूह है, जो ख़बरों को लिखते समय तथ्‍यों का विशेष ध्‍यान रखता है। यदि फिर भी कोई त्रुटि या कमी पेशी नजर आए, तो आप हमको filmikafe@gmail.com ईमेल पते पर सूचित कर सकते हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments