मुम्बई। हॉलीवुड फिल्म द पिकॉक में नकारात्मक भूमिका निभाकर सुर्खियों में आने वाली अभिनेत्री परी चौहान जल्द ही दो दक्षिण भारतीय फिल्मों में नजर आएंगी। कई विज्ञापनों में नजर आ चुकीं परी चौहान अपने फिल्मी कैरियर को लेकर काफी उम्मीदवान हैं।
हाल ही में फिल्म पत्रकार अनिल बेदाग से विशेष बातचीत के दौरान अभिनेत्री परी चौहान ने कहा, ‘बड़े फिल्म प्रोडक्शन हाउसों में स्टारकिड्स का प्रवेश बड़ा सरल है जबकि मेरी जैसी बाहरी अभिनेत्री को बड़े प्रोडक्शन हाउस जल्दी जल्दी स्वीकार नहीं करते। मुझे खुद संघर्ष करके खुद की एक अलग पहचान बनानी होगी, तब कहीं जाकर बड़े प्रोडक्शन हाउस काम देने के लिए सामने से आएंगे।’
बहुत की सीमित काम करने के सवाल पर परी चौहान कहती हैं, ‘मैं काम को लेकर बहुत चूजी हूं और मेरी कोशिश रहती है कि परफॉर्मेंस ओरिएंटिड रोल ही मिलें। इस आदत के कारण मुझे बहुत सारे आॅफर ठुकराने भी पड़े हैं। यहां पर बेहतरीन रोल कम, और करने वाले अधिक हैं। इसके अलावा मैं भीड़ में शामिल नहीं होना चाहती, इसलिए मेरी काम करने की चाल भी धीमी है। मैं जानती हूं कि जिस दिन मुझे मेरा मनचाहा रोल मिल गया, सफलता मुझसे बहुत ज्यादा दूर नहीं होगी।’
लिबास, तनिष्क, बीबा, देसी टशन जैसे विज्ञापनों में काम कर चुकीं परी चौहान कहती हैं, ‘जब तक कैमरा चलता है, मेरी लाइफ लाइन चलती रहती है। जब कैमरा बंद होता है, तो मेरी ज़िंदगी में भी ठहराव आ जाता है। दूसरे शब्दों में कहूं तो मुझको कैमरे के सामने रहना बेहद पसंद है। शायद एक अभिनेत्री के अंदर इसको लेकर जुनून होना जरूरी है।’
द पिकॉक में नकारात्मक किरदार निभा चुकीं परी चौहान हिंदी फिल्मों में भी नकारात्मक भूमिका निभाने के लिए उतावली हैं। फिलहाल, परी चौहान कुछ विज्ञापनों के साथ साथ दक्षिण भारत में दो फिल्में करने जा रही हैं। परी चौहान अपने आगामी प्रोजेक्टों को लेकर काफी उम्मीदवान हैं और परी चौहान का मानना है कि उनके काम को देखकर जल्द ही हिंदी फिल्म जगत उनकी ओर ध्यान देगा।
-अनिल बेदाग