मुंबई। फिल्मकार राम रेड्डी की कन्नड़ फिल्म ‘तिथि’ को उसके कथानक और उसे फिल्माने के तरीके के लिए काफी प्रशंसा मिल रही है। उनका कहना है कि वह जादुई यथार्थवाद पर फिल्म बनाना चाहते हैं।
उन्होंने कहा, “मैंने अभी तय नहीं किया है कि मेरी अगली फिल्म किस विषय पर होगी, लेकिन वो ‘तिथि’ से अलग होगी। मैं जादुई यथार्थवाद पर काम करने के लिए उत्सुक हूं। मैं ऐसी फिल्म बनाना चाहता हूं, जो थोड़ी व्यक्तिगत हो।”
रेड्डी ने कहा, “उस प्रकार की फिल्म बनाने के लिए शिल्प पर रचनात्मक नियंत्रण की अधिक जरूरत होती है, और इसलिए मैं पेशेवरों के साथ काम करना चाहता हूं।”
उन्होंने कहा, “एक कलाकार के तौर पर मैं हर फिल्म शैलीगत भिन्नता के साथ और जितना संभव हो मूल रूप में बनाना चाहता हूं।”
‘तिथि’ के लिए रेड्डी ने ऐसे लोगों से अभिनय कराया, जिनका अभिनय से कभी कुछ लेना-देना नहीं है। लेकिन उनके काम की फिल्म समीक्षकों और दर्शकों ने समान रूप से सराहना की है।
-आईएएनएस/सुभाष के. झा