एलिजाबेथ बैंक्स ने ‘पिच परफेक्ट 3’ छोड़ी

0
199

लॉस एंजेलिस। पिच परफेक्‍ट 2 का निर्देशन कर चुकी अभिनेत्री और फिल्मकार एलिजाबेथ बैंक्स ‘पिच परफेक्ट 3’ का निर्देशन नहीं करेंगी।

बैंक्स ने पिछले साल ‘पिच परफेक्ट 2’ के साथ निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखा था। अक्टूबर 2015 में उन्होंने फिर से अगली फिल्म के निर्देशन का काम स्वीकार किया था।

elizabeth banks
वेबसाइट ‘वैरायटी डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने कहा कि वह गर्मियों में निर्देशन करने की योजना बना रही थीं, लेकिन हाल ही में तीसरी फिल्म को क्रिसमस 2017 में रिलीज किए जाने के फैसले के कारण अपने दो बच्चों के प्रति उनकी जिम्मेदारी में अड़चन आ गई।

एलिजाबेथ ने यहां ‘प्रोड्यूसर्स गिल्ड’ सम्मेलन में कहा, “मां के रूप में मेरी जिम्मेदारियां इसका कारण हैं। नई सारणी मां के रूप में मेरी जिम्मेदारियों के आड़े आ रही है।”

बैंक्स और उनके पति मैक्स हैंडलमैन अपने ‘ब्राउनस्टोन’ बैनर के तले फिल्म के निर्माता बने रहेंगे।

-आईएएनएस