मुम्बई। एक सच्ची प्रेम कहानी पर आधारित फिल्म ‘तोहसे जुदा न होईब कभी’ का भव्य मुहूर्त पटना के लक्ष्मी फॉर्म हाउस पर संपन्न हो गया। मुहूर्त बॉलीवुड अभिनेता खलनायक अली खान और डेब्यूडंट अभिनेत्री चांदनी परवीन के ओपनिंग शॉट से हुआ।
बता दें कि इस फिल्म को सैफ अली हैदर निर्देशित कर रहे हैं और इसका स्क्रीन प्ले भी उनकी ओर से लिखा गया है। इस फिल्म का निर्माण तारा मिर्जा फिल्म के बैनर तले किया जा रहा है।
फिल्म के मुहूर्त के बाद सैफ अली हैदर ने बताया कि फिल्म ‘तोहसे जुदा न होईब कभी’ एक शानदार लव स्टोरी है, जो दर्शकों को बेहद पसंद आने वाली है। हमने इस फिल्म की कहानी पर काफी मेहनत की है। फिल्म का मुहूर्त हो गया है, जल्द ही हम इस फिल्म की फुलफ्लेज शूटिंग को तैयार हो जाएंगे और कोशिश होगी कि हमारी यह फिल्म इसी साल रिलीज हो जाए। फिल्म के गाने भी बेहद रोमांटिक होने वाले हैं।
गौरतलब है कि फिल्म ‘तोहसे जुदा न होईब कभी’ में सूरज नायक, महेश लाल यादव, दीप श्रेष्ठ,शकील खान, नासीर पप्पू, शैलेश राणा, वसीम,दिनेश यादव, ग्रोवर, शुभ नारायण, सुनील कुमार,अरूण शर्मा, रहमतुल्ला, सरिता गुप्ता आदि कलाकार होंगे।