Home Latest News तमिल स्टार विजय की अगली फिल्म सरकार का पोस्टर रिलीज

तमिल स्टार विजय की अगली फिल्म सरकार का पोस्टर रिलीज

0
तमिल स्टार विजय की अगली फिल्म सरकार का पोस्टर रिलीज

मुम्बई। तमिल फिल्म स्टार विजय की अगली फिल्म सरकार का पहला पोस्टर रिलीज हो चुका है। सरकार में विजय काफी दमदार किरदार में नजर आने वाले हैं।

 

यह फिल्म दीवाली के मौके पर रिलीज होगी। सरकार का निर्देशन ए आर मुरुगदास करेंगे, जो इससे पहले विजय के साथ थप्पकी और कत्थी जैसी धमाकेदार फिल्म बना चुके हैं।

इस फिल्म का निर्माण सन ​पिक्चर्स और कलिंदी मारन करने वाले हैं। फिल्म का संगीत ए आर रहमान तैयार करने वाले हैं।

तमिल सुपर स्टार विजय की पिछली फिल्म मेरसल थी, जो कुछ संवादों के कारण विवादों में उलझ गई थी। लेकिन, फिल्म मेर्सल को पब्लिक की ओर से काफी बेहतरीन समर्थन मिला था।