मुम्बई। फिल्म बाहुबली से मशहूर हुए एक्टर राणा दग्गुबाती की अगली और पहली साइबर क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज सोशल का पहला और धमाकेदार पोस्टर शुक्रवार Viu की ओर से रिलीज किया गया।
‘एक क्लिक आपका जीवन तबाह कर सकती है’ जैसी गजब की टैगलाइन के साथ रिलीज हुए वेब सीरीज सोशल के पोस्टर में स्टाइलिश अभिनेता राणा दग्गुबाती रौबदार अंदाज में खड़े हुए हैं।
Whacked Out Media और Guru Films की ओर से निर्मित 13 एपिसोड की यह वेब सीरीज ऐसे चार लोगों की कहानी पर आधारित है, जो रहस्यमय तरीके से गुम हुयी एक लड़की की पहेली को सुलझाने के लिए एक साथ आते हैं। वेब सीरीज सोशल मीडिया पर आधारित है और वेब सीरीज में दिखाने की कोशिश की है कि किस तरह इंटरनेट आपके जीवन के लिए घातक साबित हो सकता है।
फिल्मकार शशि सुधिगाला निर्देशित सोशल वेब सीरीज 8 सितंबर से Viu वीडियो प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी। इस वेब सीरीज में राणा दग्गुबाती के अलावा नवीन कस्तुरीय लीड भूमिका में नजर आएंगे जबकि अभिनेत्री प्रिया बैनर्जी इस सीरीज में एक उभरती अदाकारा का रोल अदा करेंगी। इसके अलावा अराधाना उप्पल, अब्दुल रज्जाक, मोइन खान और प्रीती असरानी भी अहम किरदारों में दिखेंगे।
अभिनेता राणा दग्गुबाती की पेशकश सोशल वेब सीरीज को तेलुगू के साथ साथ हिंदी में भी शूट किया गया है।
इस बारे में बात करते हुए राणा दग्गुबाती ने कहा, ‘यह मेरी पहली डिजीटल फिक्शन वेब सीरीज है और मैं इसको लेकर काफी खुश हूं क्योंकि हम अपने दर्शकों को एक प्रासंगिक और रोचक कंटेंट देने जा रहे हैं। एक अभिनेता के तौर पर यह मेरे के लिए काफी शानदार अनुभव रहा है। जैसा कि हम जानते हैं कि सोशल मीडिया हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बनता जा रहा है और ऐसे में इसकी वास्तविकता से भी अवगत होना बहुत जरूरी है, और हमने ऐसा ही कुछ करने की कोशिश की है, जो दर्शकों को पसंद आएगी।’
लापता हुई लड़की के भाई की भूमिका में नजर आने वाले नवीन कस्तुरीया ने वेब सीरीज के बारे में बात करते हुए कहा, ‘सोशल एक ऐसी वेब सीरीज है, जो सोशल मीडिया और सायबर क्राइम की बारीकियों से अवगत करवाती है। इस वेब सीरीज को काफी गंभीरता के साथ तैयार किया गया है, इसकी स्टोरी लाइन काफी खूबसूरत है, जो दर्शकों को आकर्षित करेगी, जो कुछ अलग देखना चाहते हैं। राणा दग्गुबाती और प्रिया बैनर्जी के साथ काम करना काफी दिलचस्प रहा है।’
बंगाली बाला प्रिया बैनर्जी ने वेब सीरीज के बारे में बात करते हुए कहा, ‘मैं अपने किरदार और डिजीटल डेब्यु को लेकर काफी खुश हूं। मैं एक ऐसी अभिनेत्री के रूप में नजर आउंगी, जो जानती है कि उसको जीवन में क्या चाहिये और लाइमलाइट में आने के लिए किस चीज की जरूरत है। मुझे इसकी पटकथा काफी रोचक लगी।’