Saturday, December 21, 2024
HomeRegional Cinemasजानिए, क्‍यों मोहन बाबू ने रजनीकांत को 'दुर्योधन' कहा ?

जानिए, क्‍यों मोहन बाबू ने रजनीकांत को ‘दुर्योधन’ कहा ?

चेन्नई। भले ही दक्षिण भारतीय फिल्‍म अभिनेता रजनीकांत करोड़ों सिने प्रेमियों के लिए सुपर स्‍टार हों। मगर, एक अभिनेता ने रजनीकांत को कलयुग का ‘दुर्योधन’ कहकर संबोधित किया। मगर, इस अभिनेता के रजनीकांत को कलयुग का ‘दुर्योधन’ कहने के पीछे का मकसद सकारात्‍मक है, नकारात्‍मक नहीं है।

Rajnikanth Mohan Babu

जी हां, दक्षिण भारतीय फिल्मों के दिग्गज अभिनेता एम मोहन बाबू लंबे समय बाद रजनीकांत से मिले और मिलने पर इतना खुश हुए कि रजनीकांत को कलयुग का दुर्योधन तथा खुद को कर्ण कह डाला।

गौरतलब है कि मोहन बाबू और रजनीकांत दशकों से मित्र हैं। दोनों ने 1995 में तेलुगू फिल्म ‘पेदरयूदु’ में साथ काम किया था।

अभिनेता मोहन बाबू अपने घर पर पुराने मित्र रजनीकांत से मुलाकात की। मोहन बाबू ने इस मिलनी की एक तस्‍वीर ट्विटर पर साझा की और लिखा, ‘अपने सबसे अच्छे दोस्त से मिलकर अच्छा लगा। वह राजा की तरह दिखते हैं। वह इस कलयुग के दुर्योधन और मैं कर्ण हूं।’ -आईएएनएस

CopyEdit
CopyEdithttps://filmikafe.com
Fimikafe Team जुनूनी और समर्पित लोगों का समूह है, जो ख़बरों को लिखते समय तथ्‍यों का विशेष ध्‍यान रखता है। यदि फिर भी कोई त्रुटि या कमी पेशी नजर आए, तो आप हमको filmikafe@gmail.com ईमेल पते पर सूचित कर सकते हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments