चैन्ने। दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के बहुमुखी प्रतिभाशाली एक्टर धनुष बॉलीवुड के बाद जल्द ही हॉलीवुड डेब्यु करने जा रहे हैं। जी हां, पावर पांधी से निर्देशन में कदम रख चुके अभिनेता धनुष अगले साल हॉलीवुड में डेब्यु कर सकते हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार धनुष ईरानी मूल की उपन्यासकार Marjane Satrapi की आगामी फिल्म द एक्सट्राओर्डनरी जर्नी ऑफ ए फकीर में अभिनय करते हुए नजर आएंगे। इस फिल्म की शूटिंग अगले साल जनवरी में शुरू हो सकती है।
कोलावरी डी फेम धनुष के करीबी सूत्रों ने बताया कि कास्टिंग टीम ने निर्देशक Marjane Satrapi को दर्जन भर के करीब भारतीय सितारों के नाम सुझाए थे। अंत, धनुष के नाम पर मोहर लग गई।
सूत्रों की मानें तो धनुष का चुनाव करने से पहले फिल्मकार ने उनकी काफी फिल्मों का विश्लेषण किया। इस फिल्म में धनुष के अलावा उमा थुरमन और एलेक्जेंड्रा डैडरियो जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकआों में नजर आएंगे।