सुपरस्टार यश ने शुरू की ‘रामायण’ की शूटिंग, जानें किस रोल में आएंगे नजर!

0
2546

सुपरस्टार यश ने अपनी आगामी फिल्म ‘रामायण’ की शूटिंग शुरू कर दी है। निर्देशक नितेश तिवारी की यह फिल्म बॉलीवुड की सबसे बहुप्रतीक्षित परियोजनाओं में से एक मानी जा रही है। इसमें रणबीर कपूर भगवान राम की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि साई पल्लवी माता सीता के किरदार में नजर आएंगी।

खास बात यह है कि इस मेगा प्रोजेक्ट में एक अहम भूमिका के लिए कन्नड़ सुपरस्टार यश को चुना गया है। ख़बर है कि बॉलीवुड स्टार आमिर ख़ान ने इस फिल्म से स्वयं को अलग कर लिया है।

Actor Yash In KGF
Image Source : PR/Actor Yash In KGF

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यश हाल ही में मुंबई पहुंचे और दो दिन के कॉस्ट्यूम ट्रायल के बाद 21 फरवरी से ‘रामायण’ की शूटिंग शुरू कर दी। मौजूदा शूटिंग शेड्यूल मुख्य रूप से युद्ध के दृश्यों पर केंद्रित है, जिसकी शूटिंग मुंबई के अक्सा बीच पर की जा रही है। कहा जा रहा है कि यश के रावण किरदार को भव्यता देने के लिए इन युद्ध दृश्यों को बड़े पैमाने पर फिल्माया जा रहा है।

फिल्म में तकनीकी दृष्टि से भी काफी मेहनत की जा रही है। एक ओर जहां यश और अन्य कलाकार ऑन-ग्राउंड एक्शन कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर ग्रीन स्क्रीन इफेक्ट्स और वीएफएक्स के माध्यम से दृश्य को और भी भव्य बनाया जा रहा है।

‘रामायण’ का पहला भाग वर्ष 2026 में रिलीज़ होने की संभावना है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। रणबीर, साई पल्लवी और यश जैसे दिग्गज कलाकारों की तिकड़ी इस पौराणिक कथा को जीवंत करने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह देखना दिलचस्प होगा कि आधुनिक तकनीक और भव्य प्रस्तुतिकरण के साथ यह फिल्म भारतीय सिनेमा में एक नया इतिहास रचती है या नहीं।