मुम्बई। सारागढ़ी की लड़ाई पर एक टीवी सीरीज का निर्माण होने जा रहा है, जिसका प्रसारण अगले साल से शुरू होगा। इस टीवी सीरीज में अहम भूमिका संकट मोचन महाबली हनुमान लोकप्रिय अभिनेता विक्रम शर्मा निभाने जा रहे हैं।
अगले साल से डिस्कवरी जीत चैनल पर प्रसारित होने वाली टेलीविजन सीरीज 21 सरफरोश : सारागढ़ी 1897 में अभिनेता विक्रम शर्मा बलविंदर सिंह का किरदार अदा करेंगे।
जानकारी के अनुसार विक्रम शर्मा अपने किरदार को लेकर काफी रोमांचित हैं क्योंकि इस तरह के किरदार को विक्रम शर्मा पहली बार निभाने जा रहे हैं।
इस टीवी सीरीज की शूटिंग मुम्बई के बाहरी इलाकों में की जा रही है और टीवी सीरीज में विक्रम शर्मा के अलावा मोहित रैना और मुकुल देव भी महत्वपूर्ण किरदारों में नजर आएंगे।
दिलचस्प बात यह है कि इस समय बॉलीवुड में तीन बड़े नाम राजकुमार संतोषी, अजय देवगन और अक्षय कुमार सारागढ़ी की लड़ाई आधारित फिल्म बना रहे हैं।
गौरतलब है कि सारागढ़ी की लड़ाई साल 1897 में अफगानों और सिख सैनिकों के बीच हुई थी। अफगान की सेना की संख्या 12 हजार के आस पास बतायी जाती है जबकि सिख सैनिकों की संख्या केवल 21 थी।