कुछ ऐसे जन्मदिवस मनाएंगे एफआईआर एक्टर आमिर अली

0
197

आमिर अली मां समेत हज के लिए रवाना

मुम्बई। टेलीविजन एक्टर और माॅडल आमिर अली, जो 1 सितंबर 2017 को 40 बरस के हो जाएंगे, ने अपना जन्मदिवस एक अलग तरीके से मनाने की योजना बनायी।

एफआईआर फेम एक्टर आमिर अली अपना जन्मदिवस मक्का पहुंचकर मनाएंगे और अभिनेता अपनी मां के साथ इस पवित्र स्थल के लिए रवाना हो चुके हैं।

दरअसल, अभिनेता आमिर अली के दिमाग में हज का ख्याल कुछ दिन पहले ही आया। हालांकि, आमिर अली की मां लंबे समय से हज पर जाने की सोच रही थी। जब आमिर अली ने अपनी योजना के बारे में अपनी मां को बताया तो वह रोमांचित और भावुक हो उठीं।

बता दें कि आमिर अली को हज जाने के लिए वीजा उनकी फ्लाइट उड़ने से एक दिन पहले ही मिला। आमिर अली खुश हैं कि उन्होंने अपनी मां का ख्वाब पूरा किया।

संजीदा शेख के पति और एक्टर ने एक मीडिया हाउस से बात करते हुए कहा, ‘मैंने जो भी किया, केवल मां के लिए किया है। मुझे खुशी है कि उनका सपना पूरा हुआ।‘