पंजाबी सिने तारिका इहाना ढिल्लों बाॅलीवुड डेब्यु की तैयारी में

0
256

मुम्बई। पंजाबी फिल्म अभिनेत्री इहाना ढिल्लों जल्द ही बाॅलीवुड डेब्यु करने जा रही हैं। हालांकि, कुछ समय पहले दीपक आनंद निर्देशित फिल्म द रैली से इहाना ढिल्लों के बाॅलीवुड डेब्यु करने की बात सामने आयी थी।

मगर, नया अपडेट यह है कि पंजाबी फिल्म ठग लाइफ अदाकारा इहाना ढिल्लों हेट स्टोरी सीरीज की चैथी फिल्म से बाॅलीवुड डेब्यु करेंगी।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फिल्म हेट स्टोरी 4 में इहाना ढिल्लों के अलावा उर्वशी रौतेला भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म हेट स्टोरी 4 की शूटिंग सितंबर महीने में शुरू होने की संभावना है और फिल्म हेट स्टोरी 4 को लंडन में शूट किया जाएगा।

बता दंे कि पंजाबी फिल्म डैडी कूल मुंडे फूल से पंजाबी सिने जगत में कदम रखने वाली इहाना ढिल्लों, जो पंजाब की रहने वाली हैं, स्नातक के बाद आगे की पढ़ाई के लिए न्यूयाॅर्क चली गईं, जहां पर पढ़ाई के साथ साथ माॅडलिंग शुरू की और बाद में इहाना ढिल्लों ने बैरी जाॅन के एक्टिंग स्कूल में अभिनय की बारीकिया सीखी।