जब आरती सिंह ने आशीष कपूर को रसीद किए छह थप्‍पड़

0
341

मुंबई। जी हां, टेलीविजन अभिनेत्री आरती सिंह ने अपने वारिस को-स्‍टार आशीष कपूर का गाल थप्‍पड़ मार मार लाल कर दिया।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार धारावाहिक ‘वारिस’ में जय का किरदार निभा रहे अभिनेता आशीष कपूर को इस शो के सेट पर वास्तव में अपनी सह-कलाकार आरती सिंह से छह थप्पड़ खाने पड़े।

दरअसल, धारावाहिक की एक कड़ी में अंबा (आरती सिंह) जय (आशीष कपूर) को थप्पड़ मारती हैं, क्योंकि अंबा को लगता है कि उसके भाई की मौत के पीछे जय का हाथ है। लेकिन, इस सीन को फिल्माने के लिए छह बार रीटेक लेना पड़ा।

आरती सिंह ने कहा, ‘हम एक सीन का फिल्मांकन कर रहे थे, जहां मुझे आशीष कूपर पर हाथ उठाना था, हालांकि निर्देशक फिल्माए गए दृश्य से खुश नहीं थे और हमें कई रीटेक लेने पड़े। बेचारे आशीष कपूर का गाल गुलाबी हो गया!’

धारावाहिक ‘वारिस’ सामाजिक मुद्दे पर आधारित शो है, जिसमें एक मां अंबा (आरती सिंह) अपनी लड़की का पालन-पोषण लड़के के रूप में करती है।

-आईएएनएस