मुंबई। पार्चेड अभिनेत्री तनिष्ठा चटर्जी द्वारा कॉमेडी नाइट्स बचाओ की टीम पर लगाए गए आरोपों के मामले को तूल पकड़ते देख हास्य कलाकार कृष्णा अभिषेक ने बचाव करते हुए माफी मांग ली है।
गौरतलब है कि अभिनेत्री तनिष्ठा चटर्जी ने सोशल मीडिया के जरिए कॉमेडी नाइट्स बचाओ पर काले रंग का होने के कारण नस्लवादी टिप्पणी किए जाने का आरोप लगाया। साथ ही तनिष्ठा ने शो को प्रतिगामी और नस्लभेद को लेकर शोर मचाने वाला करार दिया था।
गौरतलब है कि इस शो में फिल्म पार्चेड अभिनेत्री तनिष्ठा चटर्जी राधिका आप्टे और निर्देशक लीना यादव के साथ शामिल हुईं थीं।
इस घटना पर कृष्णा अभिषेक ने कहा, ‘अगर वह किसी बात से नाराज हैं तो मैं अपनी तरफ से माफी मांगता हूं। हम जानबूझकर किसी को भी आहत नहीं करना चाहते हैं। ‘कॉमेडी नाइट्स बचाओ’ का प्रारूप मजाकिया है। मजाक का यह मतलब नहीं कि हम किसी से कुछ भी कह दें।’
आगे कृष्णा अभिषेक ने कहा कि उन्होंने तनिष्ठा चटर्जी से बात कर उन्हें बताया कि शो मजाक और खिंचाई करने के बारे में हैं और इसका उद्देश्य किसी का अपमान नहीं करना है।
तनिष्ठा चटर्जी ने अपने रंग को लेकर किए गए मजाक और ‘आप को जामुन बहुत पसंद होगा जरूर’ जैसी टिप्पणी को लेकर नाराजगी जताई थी।
कृष्णा अभिषेक ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि किस चीज ने तनिष्ठा चटर्जी को आहत किया है, क्योंकि मैं उस समय अपनी प्रस्तुति नहीं दे रहा था, लेकिन अगर इसने उन्हें आहत किया है तो मैं माफी मांगता हूं, हालांकि यह जानबूझकर नहीं किया गया।’ -आईएएनएस