मुंबई। जी हां, मासूम सी दिखने वाली अभिनेत्री अदिति राव हैदरी फिल्मकार उमंग कुमार निर्देशित फिल्म भूमि में एक छैल छबीले आकर्षक दिखावट के मालिक टेलीविजन स्टार के साथ इश्क लड़ाती नजर आएंगी।
जानकारी के अनुसार संजय दत्त अभिनीत फिल्म भूमि में फिल्मकार उमंग कुमार ने अदिति राव हैदरी के सामने टेलीविजन स्टार सिद्धांत गुप्ता को लीड एक्टर साइन किया है।
इस बात की पुष्टि करते हुए उमंग कुमार ने अपने ट्विटर खाते पर लिखा, ‘अदिति राव हैदरी के साथ ‘भूमि’ में मुख्य भूमिका निभाने के लिए सिद्धांत गुप्ता को लिया।’
गौरतलब है कि 4 अगस्त को रिलीज होने जा रही फिल्म भूमि में मुख्य भूमिका निभाने जा रहे सिद्धांत गुप्ता जी टीवी के शो ‘टशन-ए-इश्क’ में कुंज सरना के किरदार के लिए जाने जाते हैं। इसके अलावा नवोदित अभिनेता सिद्धांत गुप्ता झलक दिखला जा 9 में भी नजर आए थे।