मुम्बई। एंड टीवी पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक अग्निफेरा की स्टार कास्ट ने वैंलेनटाइन डे के मौके पर अपनी पुरानी यादों को ताजा करते हुए कुछ रोचक खुलासे किए हैं। एंड टीवी पर प्रसारित होने वाले लोकप्रिय धारावाहिक अग्निफेरा में लीड भूमिका निभा रहे अभिनेता अंकित गेरा ने वैलेंटाइन डे के मौके पर पुराने दिनों को याद करते हुए स्कूल समय का दिलचस्प किस्सा शेयर किया।
टेलीविजन अभिनेता अंकित गेरा ने पुराने दिन याद करते हुए कहा, ‘मैं स्कूल में कुख्यात बच्चों में शामिल था। मेरा दिल एक शिक्षिका पर आया। मैं उनके पास गया और उनके सामने प्रेम प्रस्ताव रखा।’
इस धारावाहिक में दिव्या का किरदार निभाने वाली शालू श्रेया ने वैलेंनटाइन डे से जुड़े पुराने अनुभव को शेयर करते हुए कहा, ‘मैं नौवीं क्लास में पढ़ती थी। एक 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले लड़के का दिल मुझ पर फिदा था। वह मुझे प्रभावित करने की कोशिश करता रहता था। वैलेंनटाइन डे पर उसने मुझे एक दोस्तों के हाथों में फूल, चॉकलेट और कार्ड भेजा। वह खुद मेरे सामने नहीं आया। मैं डर गई और मैंने सब कुछ डस्टबीन में डाल दिया। जब स्कूल खत्म हुआ तो मैं डस्टबीन के पास गई। मैं चॉकलेट उठाकर अपने बैग में डाल ली और फूल उठाकर उसकी कार में फेंक दिए।’
अभिनेत्री सिमरन कौर ने वैंलेनटाइन डे के बारे में बात करते हुए कहा, ‘जब मुझे पता चला कि यह दिन प्यार से संबंधित है। मैंने अपने हाथों से कार्ड बनाए। बाजार से फूल और चॉकलेट मंगवाए। अपने रूम को अच्छे से सजाया। इसके बाद मैंने अपने दादा दादी और माता पिता को रूम में बुलाकर पूछा कि आप मेरे वैलेंनटाइन बनोगे। मैं विश्वास नहीं करती कि यह दिन केवल प्रेमी या पति के साथ ही मनाया जा सकता था।’
मोहक खुराना, जो धारावाहिक अग्निफेरा में विष्णु के किरदार में हैं, ने वैलेंनटाइन डे से जुड़े एक रोचक किस्से को शेयर करते हुए कहा, ‘मैं दिल से पूरा फिल्मी बंदा हूं। जब मैं कॉलेज में था, उस समय मैं एक लड़की को प्रपोज करना चाहता था। मैं चॉकलेट और फूल लेकर उसके पास गया और पूरे कॉलेज के सामने गिटार बजाते हुए गाना शुरू कर दिया था।