मुम्बई। एमटीवी के बेहद लोकप्रिय रियलिटी शो India’s Next Top Model के तीसरे सीजन के अंतिम एपिसोड का प्रसारण शनिवार को किया गया। रियलिटी शो India’s Next Top Model के अंतिम मुकाबले में रिया सुबोध समेत तीन प्रतियोगी बची थीं।
20 वर्षीय रिया सुबोध ने सबिता कार्की और श्वेता राज को पछाड़ते हुए India’s Next Top Model का खिताब अपने नाम किया।
इस खिताबी जीत के मौके पर रिया सुबोध ने कहा, ‘मेरे के लिए India’s Next Top Model का अनुभव जीवन भर की पूंजी है। मैं इसलिए कहा रही हूं क्योंकि सभी प्रतियोगियों में से मैं केवल एक अकेली ऐसी प्रतियोगी थी, जिसके पास मुम्बई जैसे बड़े शहरों में बड़े फैशन वर्ल्ड का अनुभव नहीं था।’
गौरतलब है कि रिया सुबोध ने शो की शुरूआत में बताया था कि इस शो को देखकर मॉडल बनने का मन हुआ था। उसने दूसरा सीजन अपने माता पिता के साथ बैठकर अपने घर में देखा था। हालांकि, पहले सीजन के समय उनके घर पर केबल नहीं था।
इस टेलीविजन रियलिटी शो में अभिनेत्री और मॉडल मलायका अरोड़ा मेजबान व मुख्य जज के रूप में शामिल हुईं। इसके अलावा शो में बातौर जज फोटोग्राफर डब्बू रतनानी और मिलिंद सोमन शामिल थे। शो में अभिनेत्री अनुषा दांडेकर और नीरज गाबा ने मेंटर की जिम्मेदारी संभाली हुई थी।
इस रियलिटी शो के अंतिम तीनों विजेताओं को ओपो 2018 कैलेंडर के लिए फोटोशूट करवाने का मौका मिलेगा।