मुंबई। जी हां, बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन छोटे पर्दे पर सुपरहीरो के रूप में नजर आएंगे। हालांकि, अमिताभ बच्चन एनिमेटेड होंगे।
दरअसल, डिज्नी इंडिया चैनल एनिमेटेड टीवी सीरीज अस्त्रा फोर्स शुरू करने जा रहा है, जिसमें अमिताभ बच्चन से प्रेरित एक किरदार है। इस सीरीज की पहली झलक अमिताभ बच्चन के जन्मदिवस पर रिलीज की गई थी।
इस सीरीज में अमिताभ बच्चन सुपरहीरो के किरदार में नजर आएंगे। अमिताभ बच्चन ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा, ‘इस सीरीज के लगभग 150 एपिसोड हैं, जिनमें से लगभग 65 एपिसोड्स की डबिंग हो चुकी है।’
पर्दे के महानायक ने आगे कहा कि डिज्नी इंडिया मेरे किरदार के लिए किसी और से डंबिंग करवाना चाहता था। लेकिन, मैंने आगे बढ़कर इस किरदार के लिए अपनी आवाज देने का विचार डिज्नी इंडिया के सामने रखा, जो उनको पसंद आया।
सूत्रों का कहना है कि डिज्नी इंडिया इस सीरीज को अगले वर्ष शुरू कर सकता है।
चलते चलते…
छोटे पर्दे पर बहुत सारी एनिमेटेड सीरीज चल रही हैं, जिनमें सितारों की आवाज सुनने को मिलती है, लेकिन वास्तव में उनका वॉयसओवर सितारों द्वारा नहीं बल्कि मिमिकी कलाकारों द्वारा किया जाता है।