मुम्बई। लंबे समय तक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर राज करने के बाद, अन्वेशी जैन निर्देशक मयू कछाडिया के साथ उनके नए प्रॉजेक्ट और अपनी पहली गुजराती फ़िल्म के लिए तैयार है। ‘जी’ टाइटल वाली इस फिल्म में मेल लीड रोल के लिए चिराग जानी को चुना गया है और अभिमन्यु सिंह इसमें खलनायक की भूमिका निभाएंगे|
वेब प्लेटफॉर्म पर शानदार प्रदर्शन कर रही अन्वेशी जैन से जब क्षेत्रीय सिनेमा में कदम रखने पर पूछताछ की गई तो अन्वेशी ने कहा -सबसे पहली बात, “मुझे विश्वास है कि क्षेत्रीय सिनेमा मुझे अपने अभिनय क्षमताओं को बढ़ाने का मौका देगा और उसके बाद एक अभिनेत्री के रूप में मेरी बहुमुखी प्रतिभा दिखाएगा। दूसरा, मैंने केवल एक प्रॉजेक्ट पर साइन किया यदि इसमें मेरा चरित्र कहानी में खूबी जोड़ता है और सफलता में मदद करता है तो मैं आपको आश्वस्त कर सकती हूं कि “जी” में मेरी भूमिका में वह सब कुछ है जिसकी मुझे तलाश थी|
महेंद्र एच.पटेल द्वारा निर्मित और आशादीप सिने प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही यह फिल्म ‘जी’ चिराग जानी के गुजराती डेब्यू का भी आगाज करेगी। आदित्य सिंह को फिल्म के क्रिएटिव हेड के रूप में चुना गया है, जबकि रवि.के.यादव कैमरे को संभालते हुए दिखाई देंगे।
इस प्रोजेक्ट के लिए शूटिंग 4 अप्रैल, 2019 से शुरू हो चुकी है और इसका पहला शेड्यूल 30 दिनों तक चलेगा।