मुंबई। टेलीविजन अभिनेता अर्जुन बिजलानी ने एक प्रोग्रोम के दौरान आलिया भट्ट को बॉलीवुड की सबसे प्यारी अभिनेत्री घोषित किया। हालांकि, अभिनेता ने स्वीकार किया कि इस अभिनेत्री के आने से पहले वह दीपिका पादुकोण के प्रशंसक थे।
टेलीविजन चैनल ‘जूम’ के शो ‘दिवाली बीट्स’ में अर्जुन बिजलानी ने कहा, ‘मुझे आलिया भट्ट बहुत पसंद हैं। इससे पहले, मैं दीपिका का बड़ा प्रशंसक था लेकिन जबसे आलिया फिल्मों आई हैं, मुझे वह बहुत अच्छी लगती हैं। वह सच में, बहुत प्यारी हैं और मुझे लगता है कि बॉलीवुड की सभी अभिनेत्रियों में सबसे प्यारी हैं।’
अपनी सबसे पसंदीदा बॉलीवुड अभिनेता के बारे में अर्जुन ने कहा, ‘मुझे शाहरुख खान बहुत पसंद हैं। वह मेरे आदर्श हैं। इतने समय तक शीर्ष पर रहना और ऐसे समय में शांत और विनम्र रहना बहुत ही शानदार बात है।’
‘लेफ्ट राइट लेफ्ट’ और ‘मिले जब हम तुम’ जैसे धारावाहिक में नजर आ चुके अभिनेता अर्जुन को आगामी धारावाहिक ‘परदेस में है मेरा दिल’ में दृष्टि धामी के साथ मुख्य भूमिका में देखा जाएगा। -आईएएनएस
FilmiKafe – सिने ख़बर अब हिन्दी में – से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook और Google+ पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें।