आशिम गुलाटी बनेंगे एथलीट

0
744

Ashim Gulati

मुंबई। अभिनेता आशिम गुलाटी ‘ये है आशिकी’ धारावाहिक की आगामी कड़ी में एक एथलीट की भूमिका में नजर आएंगे। वह पिछली बार धारावाहिक ‘गुलमोहर ग्रैंड’ में नजर आए थे। आशिम ने कहा कि उन्होंने इसके अनुभव का पूरी तरह से आनंद लिया।

अभिनेता ने कहा, “मैंने टीम के साथ काम करने के अनुभव का पूरा लुत्फ उठाया। मुझे आशा है कि इस धारावाहिक के प्रशंसक आगामी कड़ियों को सराहेंगे जैसा कि वे हमेशा से करते आ रहे हैं।”

आशिम ने अपने किरदार के बारे में कहा, “मैं कॉलेज के एक एथलीट छात्र का किरदार निभा रहा हूं, जिसे एक लड़की से पहली नजर में प्यार हो जाता है।” (आईएएनएस)