Tuesday, December 10, 2024
HomeLatest Newsबैक टू बैक तीन वेब सीरीज कर रहे हैं अभिनेता सुब्रत दत्‍ता

बैक टू बैक तीन वेब सीरीज कर रहे हैं अभिनेता सुब्रत दत्‍ता

अमिताभ बच्‍चन के साथ भूतनाथ रिटर्न्‍स जैसी फिल्‍म कर चुके अभिनेता सुब्रत दत्‍ता इनदिनों काफी खुश और रोमांचित हैं, क्‍योंकि उनकी एक के बाद एक तीन वेब सीरीज रिलीज होने जा रही हैं।

अभिनेता सुब्रत दत्‍ता इस समय को अपने कैरियर का बेहतरीन दौर करार देते हैं क्‍योंकि सुब्रत दत्‍ता काफी व्‍यस्‍त चल रहे हैं और उनकी वेब सीरीज जजमेंट डे हाल ही में Zee5 पर रिलीज हुई है।
एक अन्‍य वेब सीरीज Hoichoi पर रिलीज होगी, जिसका नाम शोबडो जॉबडो है। अभिनेता सुब्रत दत्‍ता ने कहा, “मैं इस वेब सीरीज में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा हूं और रजत कपूर के साथ स्‍क्रीन स्‍पेस शेयर कर रहा हूं।”

गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सुब्रत दत्‍ता अभिनीत Shobdo Jobdo का ट्रेलर रिलीज किया था।

इस बारे में बात करते हुए सुब्रत दत्ता ने कहा, “मैं इस बात से खुश हूं कि अमिताभ बच्‍चन ने वेब सीरीज के बारे में पोस्ट किया है। ये शोबडो जॉबडो टीम के लिए काफी महत्‍वपूर्ण था क्‍योंकि जब आपके काम को कोई वरिष्ठ अभिनेता पसंद करता है या उस पर अपनी प्रत‍िक्रिया देता है, तो काफी महत्‍वपूर्ण होता है।’

अभिनेता बच्‍चन के संबंध में बात करते हुए सुब्रत दत्‍ता कहते हैं, ‘मैंने उनको भूतनाथ रिटर्न्स के फिल्मांकन के दौरान करीब से देखा है। जिस तरह का उनका व्‍यक्तित्‍व है और जिस तरह वह अपने कार्य को लेते हैं, उनसे काफी कुछ सीखना चाहिए। वह हमेशा नई प्रतिभाओं की प्रशंसा करते हैं।’

इसके अलावा सुब्रत दत्ता हेडक्वार्टर लाल बाजार नामक वेब सीरीज में भी नजर आएंगे। भूतनाथ रिटर्न्स, तलाश, टैंगो चार्ली, आदि जैसी कई फिल्मों में अभिनय कर चुके सुब्रत दत्‍ता रंगमंच के सक्रिय कलाकार हैं। सुब्रत दत्‍ता बंगाली जगत का जाना पहचाना चेहरा हैं।

CopyEdit
CopyEdithttps://filmikafe.com
Fimikafe Team जुनूनी और समर्पित लोगों का समूह है, जो ख़बरों को लिखते समय तथ्‍यों का विशेष ध्‍यान रखता है। यदि फिर भी कोई त्रुटि या कमी पेशी नजर आए, तो आप हमको filmikafe@gmail.com ईमेल पते पर सूचित कर सकते हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments