मुम्बई। अभिनेता सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले रियलिटी शो बिग बॉस 10 के चर्चे अभी से शुरू हो गए हैं। इस शो में राधे माँ, कबीर बेदी, शाईनी आहूजा, सना सईद, सुनील ग्रोवर जैसे नामों के साथ राज महाजन का नाम बिग बॉस के संभावित प्रतियोगी के तौर पर सामने आया है।
भले ही कल तक बहुत कम लोगों को जानकारी हो कि राज महाजन कौन है। मगर, अब राज महाजन के चाहने और पहचाने के वालों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। इसका मुख्य कारण राज महाजन ने अपने फेसबुक खाते से आरक्षण के खिलाफ आवाज बुलंद की है, जो यूथ के साथ साथ हर वर्ग को प्रभावित कर रही है और उनका वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में राज महाजन आरक्षण के मुद्दें पर खुलकर और जमकर सरकार की आलोचना कर रहे हैं और जाति के आधार पर आरक्षण को बार-बार गलत ठहरा रहे हैं। आरक्षण का विरोध कर रहे म्यूजिक डायरेक्ट राज महाजन का नया वीडियो उनको मुसीबतों में डालता है या असल जीवन का हीरो बनाता है, यह बात तो आने वाला वक्त ही बताएगा। फिलहाल, तो राज महाजन के चाहने वाले उनको बिग बॉस के मंच पर देखने के लिए उत्सुक हैं।
वीडियो के लिए यहां क्लिक करें