अहमदाबाद। सलमान खान जैसे सुपर स्टार के साथ पिछले पांच साल से छोटी स्क्रीन पर बिग बॉस में जल्लाद के किरदार में नजर आने वाले अभिनेता चिंतन गंगर फिल्म जगत में कदम रखने जा रहे हैं।
गुजरात से संबंधित और मुम्बई के दहिसर इलाके में रहने वाले चिंतन गंगर गुजराती फिल्म गुजराती वेडिंग इन गोवा से फिल्म जगत में कदम रखने जा रहे हैं।
रॉनी राजहित निर्देशित कॉमेडी फैमिली ड्रामा फिल्म गुजराती वेडिंग इन गोवा में चिंतन गंगर विलेन की भूमिका निभा रहे हैं।
फिल्म म्यूजिक लॉन्च के मौके पर फिल्मी कैफे की ओर से चिंतन गंगर के साथ विशेष बातचीत करते हुए उनके किरदार और सलमान ख़ान के साथ उनके काम अनुभव के बारे में जानने की कोशिश की गई।
चिंतन गंगर के साथ हुई बातचीत :