Sunday, December 22, 2024
HomeTV/OTTउल्‍टा पड़ा दांव, कॉमेडियन कपिल शर्मा के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर

उल्‍टा पड़ा दांव, कॉमेडियन कपिल शर्मा के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर

मुम्‍बई। बॉलीवुड एक्‍टर और कॉमेडियन कपिल शर्मा के खिलाफ पुलिस थाने में प्राथमिकी जानकारी रिपोर्ट दर्ज होने का मामला सामने आया है।

जानकारी के अनुसार बंबई नगर निगम ने ओशिवारा पुलिस स्‍टेशन में हास्‍य कलाकार कपिल शर्मा के खिलाफ इमारत में अवैध निर्माण करने का आरोप लगाते हुए एक शिकायत दर्ज करवाई गई है।

kapil sharma team

सूत्रों का कहना है कि बीएमसी ने कुछ दिन पहले कपिल शर्मा समेत अन्‍य लोगों को अवैध निर्माण संबंधित नोटिस जारी किया था। इसके अलावा अवैध निर्माण शिकायत मामले में इरफान खान का नाम भी सामने आ रहा है। दोनों ही बॉलीवुड एक्‍टर ही इमारत में रहते हैं।

Kapil sharma

गौरतलब है कि पिछले दिनों बीएमसी पर घूसघोरी का आरोप लगाते हुए कपिल शर्मा ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी से सवाल किया था कि ये हैं आपके अच्‍छे दिन?। हालांकि, इस मामले में महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री दवेंद्र फडणवीस ने जांच का भरोसा देते हुए कपिल शर्मा को पूरा मामला सामने रखने की बात कही थी।

जब मामला राजनीतिक रंग लेने लगा तो कपिल शर्मा ने ट्विट करके स्‍पष्‍ट किया था कि मैंने सिर्फ घूसघोरी के खिलाफ आवाज उठाई, जिसका मैं सामना कर रहा हूं। यह किसी भी राजनीतिक पार्टी जैसे बीजेपी, शिवसेना और एमएनएस को दोष देना न था। दरअसल हुआ क्‍या था?

CopyEdit
CopyEdithttps://filmikafe.com
Fimikafe Team जुनूनी और समर्पित लोगों का समूह है, जो ख़बरों को लिखते समय तथ्‍यों का विशेष ध्‍यान रखता है। यदि फिर भी कोई त्रुटि या कमी पेशी नजर आए, तो आप हमको filmikafe@gmail.com ईमेल पते पर सूचित कर सकते हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments