मुंबई। अभिनेता चेतन हंसराज की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित टीवी कार्यक्रम ‘चंद्र-नंदनी’ में ब्रेक के बाद फिर वापसी होगी।
धारावाहिक में चेतन हंसराज के किरदार पर्वतक मलयकेतु को चंद्रगुप्त मौर्य से युद्ध में हार जाने के बाद लापता दिखाया गया है। चंद्रगुप्त मौर्य का किरदार रजत टोकस ने निभा रहे हैं।
एक बयान के अनुसार, चेतन हंसराज की शो में सशक्त रूप से वापसी होगी। यहां उनके किरदार के बारे में एक बड़ा खुलासा किया जाएगा और उनके किरदार को नंदनी का विश्वासघाती दिखाया जाएगा। नंदनी की भूमिका श्वेता प्रसाद बासु निभा रही हैं।
शो में वापसी के बारे में चेतन हंसराज ने कहा, ‘शो में मेरे किरदार की सशक्त रूप से वापसी होगी और मलयकेतु के इरादे सभी के सामने आ जाएंगे। मेरा किरदार लिखे गए सभी किरदारों में सबसे बेहतरीन है।’ -आईएएनएस