मुम्बई। स्टैंडअप कॉमेडियन भारती सिंह उर्फ लल्ली, जो कि पिछले कई सालों से रिलेशनशिप में हैं, अब अपना घर बसाने का बना चुकी हैं।
हालांकि, जनवरी 2017 में सगाई की झूठी ख़बरें फैलाने को लेकर कॉमेडी क्वीन भारती सिंह ने मीडिया और अन्य कुछ लोगों को खूब लताड़ लगाई थी।
अन्य ख़बर – सच में! हास्य कलाकार भारती सिंह उर्फ लल्ली ने सगाई कर ली
मीडिया से बात करते हुए हास्य कलाकार भारती सिंह और हर्ष लिंभाचिया ने कहा, ‘हम पिछले 7 साल में रिश्ते में हैं। अब हम अपने रिश्ते को अगले पड़ाव लेकर जाना चाहते हैं और इस साल नवंबर या दिसंबर में शादी कर लेंगे।’
गौरतलब है कि हर्ष लिंभाचिया ने हाल ही में अपना एक नया अपार्टमेंट खरीदा है, जिसके पार्टी समारोह को मीडिया हाउस ने सगाई समारोह घोषित कर दिया था।
ख़बर है कि मशहूर भारती सिंह अपने ब्यॉयफ्रेंड हर्ष लिंभाचिया के साथ स्टार प्लस के मशहूर रियलिटी शो ‘नच बलिए 8’ में एक जोड़ी के तौर पर नजर आने वाली हैं।