मुंबई। जैसा कि आप जानते ही हैं, स्टैंड अप कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अपने लोकप्रिय कार्यक्रम द कपिल शर्मा शो में उत्पादों की नीलामी करना भी शुरू कर दिया है।
ख़बर है कि लोकप्रिय कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में एक्शन स्टार जैकी चैन और अभिनेता सोनू सूद जिस साइकिल पर बैठकर पहुंचे, उस साइकिल के लिए शो में नीलामी के दौरान दस लाख रुपये तक बोली चढ़ी।
सेट से एक सूत्र ने कहा, ‘जैकी और सोनू एक साइकिल पर बैठकर सेट पर पहुंचे। सोनू सूद साइकिल चला रहे थे और जैकी पीछे बैठे थे। मनोरंजन के बीच कपिल शर्मा ने चैरिटी के लिए साइकिल को नीलाम करने के लिए बोली लगाई।’
सूत्र के अनुसार, ‘नीलामी प्रक्रिया के दौरान दर्शकों में शामिल शेख फाजिल ने इस साइकिल के लिए 10 लाख रुपये तक की बोली लगाई और खरीददारी पक्की मानी जा रही है।’
उल्लेखनीय है कि जैकी चैन भारतीय अभिनेता सोनू सूद के साथ द कपिल शर्मा शो पर अपनी आगामी फिल्म कुंग फू योगा का प्रचार करने पहुंचे थे। इस फिल्म में सोनू सूद के अलावा दिशा पाटनी, अमायरा दस्तूर भी नजर आएंगी। फिल्म भारत में 3 फरवरी को रिलीज होगी जबकि चीन में 28 जनवरी को रिलीज कर दिया जाएगा।
-आईएएनएस/फिल्मी कैफे