नेटफ्लिक्स ने अपनी ओरिजनल मूवी फ्रीडम के संबंध में आधिकारिक घोषणा कर दी है। नेटफ्लिक्स की अगली पारविारिक ड्रामा फिल्म फ्रीडम का निर्देशन दिबाकर बैनर्जी करेंगे।
इस मल्टीस्टारर फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, मनीषा कोईराला, हुमा कुरैशी, कल्कि केकला, दिव्या दत्ता, ज़ोया हुसैन, शशांक अरोड़ा और नीरज काबी आदि कलाकार नजर आएंगे।
25 साल बाद के समय काल में रची फ्रीडम तीन कहानियों में एक परिवार के इतिहास को सामने लेकर आती है, जो भारत के व्यक्तिगत और वैचारिक इतिहास के साथ जटिल रूप से जुड़ी हुई हैं। यह मध्य वर्गीय लोगों की कहानी है। यह भोजन, महत्वाकांक्षा, सेक्स और विश्वासघात के बारे में है।
दिबाकर बैनर्जी ने जारी बयान में कहा, ‘एक फिल्मकार के रूप में, मैं सिनेमाई रूढ़िवाद से दूर जाना चाहता हूं, और नेटफ्लिक्स के साथ ‘लस्ट स्टोरीज’ और ‘घोस्ट स्टोरीज’ पर काम करने से मुझे भारत में रचनात्मक अभिव्यक्ति के बारे में नए सिरे से उम्मीद जगी। इसी दिशा में फ्रीडम अगला कदम है।’