Dipika Kakar ने मोटी फीस के बावजूद भी छोड़ा ‘Celebrity MasterChef’, जानिए क्यों?

0
10265

टीवी की मशहूर अभिनेत्री Dipika Kakar ने Celebrity MasterChef से अचानक बाहर होने का फैसला कर लिया है। Sasural Simar Ka से घर-घर में पहचान बनाने वाली दीपिका ने हाल ही में इस कुकिंग रियलिटी शो के जरिए छोटे पर्दे पर वापसी की थी। इस शो के लिए Dipika Kakar को हर सप्ताह लाखों रुपये का भुगतान किया जा रहा था।

deepika Kakar
Image Source : Instagram/deepika Kakar

क्यों छोड़ना पड़ा शो?

Dipika Kakar ने अपने यूट्यूब चैनल के जरिए खुलासा किया कि उन्हें लिम्फ नोड्स की समस्या हो गई है। उन्होंने बताया, “पिछले हफ्ते जब शो में त्योहार मनाए जा रहे थे, तभी मेरे कंधे में तेज़ दर्द शुरू हो गया। सेट पर पहुंचते ही दर्द बढ़ने लगा, जिसके बाद प्रोडक्शन टीम ने मुझे तुरंत अस्पताल ले जाया।”

हालांकि, शुरुआत में दवाओं से थोड़ी राहत मिली, लेकिन इलाज खत्म होते ही दर्द फिर लौट आया। लगातार बढ़ती परेशानी के चलते दीपिका को शो से हटने का मुश्किल फैसला लेना पड़ा।

हिना खान के साथ आखिरी एपिसोड

Dipika Kakar ने बताया कि उनका आखिरी एपिसोड हिना खान और रॉकी जायसवाल के साथ था। दर्द के बावजूद उन्होंने शूटिंग पूरी की, लेकिन जब तकलीफ असहनीय हो गई, तो उन्होंने शो से अलग होने का फैसला लिया।

Dipika Kakar ने Celebrity MasterChef के जजों—शेफ रणवीर बरार, विकास खन्ना और फराह खान—का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में सभी ने उनका पूरा साथ दिया और उनके फैसले को समझा।

हालांकि Dipika Kakar के लिए शो छोड़ना आसान नहीं था, लेकिन उन्होंने अपने फैंस को एक खास वादा किया है। दीपिका ने कहा कि यह उनके लिए अंत नहीं है—वह जल्द ही एक नए डेली सोप के साथ टीवी पर वापसी करेंगी।

मोटी फीस छोड़ दी

खबरों की मानें तो Dipika Kakar को Celebrity MasterChef India में हर हफ्ते 2.3 लाख रुपये की मोटी फीस मिल रही थी। इसके बावजूद उन्होंने अपनी सेहत को प्राथमिकता देते हुए शो छोड़ने का बड़ा फैसला लिया। यदि एक वेबसाइट पर प्रकाशित आंकड़ों पर भरोसा किया जाए तो दीपिका कक्कड़ की नेटवर्थ लगभग 35 करोड़ से अधिक है, हालांकि, दीपिका कक्कड़ लंबे समय से पर्दे से परे हैं। दावा किया गया है कि दीपिका कक्कड़ को यूट्यूब से काफी अच्छी कमाई हो रही है।

अब फैंस बेसब्री से उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं, और सभी की निगाहें उनके अगले बड़े प्रोजेक्ट पर टिकी हैं!