मुंबई। यह रिश्ता क्या कहलाता है फेम टेलीविजन अभिनेता रोहन मेहरा, जो हाल ही में बिग बॉस 10 के घर से बाहर हुए हैं, ने घर से बाहर आने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए बिग बॉस 10 प्रतिभागी लोपामुद्रा राउत का समर्थन किया। हालांकि, अंतिम दौर से बाहर हो जाने के कारण रोहन मेहरा थोड़ा सी निराशा अनुभव कर रहे हैं।
टेलीविजन अभिनेता ने कहा, ‘आशा करता हूं कि लोपामुद्रा राउत बिग बॉस 10 की खिताबी लड़ाई में विजेता बनाकर बाहर आएंगी।’ दरअसल, 29 जनवरी 2017 को बिग बॉस फिनाले है, और अंतिम चार में लोपामुद्रा राउत शामिल हैं।
रोहन ने अपने अनुभव शेयर करते हुए कहा, ‘इस शो के जरिए मैं कई तरह से अपने विचारों में परिपक्वता महसूस कर रहा हूं। मैं अपने माता-पिता का लाडला था, लेकिन अब मैं एक आत्मनिर्भर व्यक्ति बना हूं। मैं अब रिश्तों की मूल्य समझने लगा हूं।’
तीन महीने के बाद बिग बॉस के घर के कई अनुभव लेकर निकले रोहन मेहरा ने कहा, ‘ये तीन माह मेरे लिए उतार-चढ़ाव से भरे रहे। कुछ कड़वे पल मेरे लिए जिंदगी बदलने वाले अनुभव रहे। मैं बहुत खुश हूं कि मैंने ‘बिग बॉस’ के घर में आने का सही फैसला लिया और पूरे विश्व को असली रोहन का व्यक्तित्व दर्शा पाया।’
-आईएएनएस/फिल्मी कैफे