मुम्बई। टेलीविजन धारावाहिक ‘परदेस में है मेरा दिल’ की शूटिंग के दौरान अभिनेत्री दृष्टि धामी के पैर में मोच आ गई।
अभिनेत्री के करीबी सूत्रों के मुताबिक, जब दृष्टि ने बर्फ पर कूदने की कोशिश की तो गिर गई और उनके पैर में मोच आ गई।
घटना पिछले सप्ताह की है और इसके कारण शूटिंग में पांच घंटे की देरी हुई।

दृष्टि ने कहा, “मैंने ऑस्ट्रिया में पहली बार बर्फबारी देखी। ज्यादातर आप मुझे इसके साथ खेलते और दूसरों पर फेंकते हुए देखेंगे। एक बार मेरा पैर ठीक हो जाए तो मैं स्कीइंग के लिए जाऊंगी।”
एकता कपूर द्वारा निर्मित शो कथित तौर पर वर्ष 1997 की फिल्म ‘परदेस’ से प्रेरित है। ‘परदेस में है मेरा दिल’ का प्रसारण सात नवंबर से टेलीविजन चैनल स्टार प्लस पर होगा। -आईएएनएस
FilmiKafe – सिने ख़बर अब हिन्दी में – से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करणे के लिए हमें Facebook और Google+ पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें।












