मुम्बई। टेलीविजन क्वीन एकता कपूर कलर्स टेलीविजन के लिए चंद्रकांता पर आधारित नया धारावाहिक बनाने जा रही हैं।
इस धारावाहिक के मुख्य किरदार के लिए कई नाम सामने आए हैं और इन नामों में एक नाम ये रिश्ता क्या कहलाता है? की अक्षरा अर्थात हीना खान का भी था।
ख़बर है कि एकता कपूर ने हीना खान को इस किरदार के लिए रिजेक्ट कर दिया है। दरअसल, कलर टीवी ने इस रोल के लिए हीना खान को अप्रोच की थी। लेकिन, एकता कपूर ने हीना खान को रिजेक्ट कर दिया, क्योंकि एकता की नजर में टेलीविजन दर्शक हीना खान को अक्षरा के रूप में स्वीकार कर चुके हैं और अब चंद्रकांता के किरदार के लिए हीना खान अनफिट हैं।
स्पॉटबॉयई की हालिया रिपोर्ट के अनुसार फिल्म और धारावाहिक निर्माता एकता कपूर ने अभिनेत्री क्रिस्टल डिसूजा और निया शर्मा को नजरअंदाज करते हुए इस किरदार के लिए अभिनेत्री मधुरिमा तुली को चुन लिया है, जो बेबी और नाम शबाना में अक्षय कुमार की पत्नी की भूमिका निभा चुकी हैं।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में मनोरंजन चैनल लाइफ ओके पर कृतिका कामरा अभिनीत प्रेम या पहली? चंद्रकांता शुरू हुआ है।