1st Look – ‘अजहर’ से डेब्‍यु करेंगे गौतम गुलाटी

0
244

Gautam Gulati 003

मुम्‍बई। बिग बॉस सीजन 8 का खिताब जीत चुके गौतम गुलाटी बड़े पर्दे पर कदम रखने जा रहे हैं। गौतम गुलाटी के फैन्‍स के लिए अच्‍छी ख़बर है कि उनका चेहता सितारा जल्‍द ही फिल्‍म अजहर में क्रिकेट कमेंटेटर की भूमिका निभाते हुए नजर आएगा।

टेलीविजन अभिनेता गौतम गुलाटी ने अपने ट्विटर खाते से फिल्‍म ‘अजहर’ की पहली झलक जारी की है। गौतम गुलाटी पूरे फॉर्म में नजर आ रहे हैं। दरअसल, गौतम गुलाटी उड्नछू से बड़े पर्दे पर कदम रखने वाले थे। मगर, कुछ कारणों के चलते गौतम गुलाटी ने उस फिल्‍म को छोड़ दिया था।

Gautam Gulati 002

उस फिल्‍म को छोड़ने का मुख्‍य कारण बालाजी टेलीफिम्‍स के साथ तीन फिल्‍मों का करार है। जी हां, अजहर के बाद गौतम गुलाटी ‘एक्‍सएक्‍सएक्‍स’ में नजर आएंगे। फिल्‍म ‘अजहर’ में इमरान हाशमी अजहरुद्दीन की भूमिका निभा रहे हैं। गौतम गुलाटी का गेटअप रवि शास्‍त्री की याद दिला रहा है।

बालाजी टेलीफिम्‍स की फिल्‍म अजहर 13 मई को सिनेमा घरों में दस्‍तक देगी।