मुम्बई। जी हां, मनोरंजन चैनल लाइफ ओके ट्रिएंगल फिल्म कंपनी के साथ मिलकर अगले महीने से अपने दर्शकों के लिए चंद्रकांता की अनकही गाथा ‘प्रेम या पहेली : चंद्रकांता’ लेकर आ रहा है, जो स्वर्गीय देवकी नंदन खत्री के उपन्यास पर आधारित है।
जारी प्रेस बयान के अनुसार निखिल सिन्हा निर्देशित धारावाहिक प्रेम या पहेली : चंद्रकांता में कृतिका कामरा और गौरव खन्ना मुख्य भूमिका नजर आएंगे। लाइफ ओके पर 4 मार्च 2017 से धारावाहिक अपनी यात्रा शुरू करेगा, जो शनिवार और रविवार को रात 9 बजे प्रसारित होगा।
निर्देशक और कलाकारों का क्या कहना है?
निर्देशक निखिल सिन्हा ने कहा, ‘चंद्रकांता सभी ने देखी है लेकिन कोई भी इसके मूल के बारे में नहीं जानता। मैं भाग्यशाली हूं कि इसको प्रस्तुत करने का अवसर मुझे मिला। मैं खुश हूं कि हमारे शो में सभी तत्व मौजूद हैं और मैं दर्शकों की प्रतिक्रिया पाने के लिए उत्सुक हूं।’
गौरव खन्ना, जो धारावाहिक में राजकुमार वीरेंद्र सिंह की भूमिका में हैं, ने कहा, ‘निखिल सिन्हा अपने स्क्रीन प्ले और किरदारों से जादू क्रिएट करने की शक्ति रखते हैं। मैं कल्पना कर सकता हूं कि शो किस तरह का रूप धारण करेगा। मैं इस किरदार के लिए अपने दिमाग और शरीर को तैयार किया क्योंकि इससे पहले मैंने कभी ऐसा किरदार कभी नहीं किया।’
वहीं, चंद्रकांता की भूमिका निभा रही कृतिका कामरा ने इस शो को अपना सपना सच होने जैसा करार दिया है। तो हो जाइए तैयार!, नई चंद्रकांता से मिलने के लिए।