मुम्बई। जी टीवी के लोकप्रिय धारावाहिक जमाई राजा से फेमस हुए टीवी अभिनेता रवि दुबे अपने नये फोटो शूट में बिना शर्ट नजर आए।
लाइफस्टाइल फैशन फोटोग्राफर डैनी अलाघ द्वारा शूट किए गए इस फोटो सेशन में रवि दुबे काफी सेक्सी और हॉट नजर आ रहे हैं।
अभिनेता ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘मैंने मेरे जीवन में कभी नहीं सोचा था कि कोई मेरी शर्ट उतरवा सकता है, लेकिन, डैनी अलाघ और सरगुण मेहता ने इसको मैनेज किया।’
never in my life did I ever think anyone could make me take my shirt off but @AlaghDanny and @sargun_mehta managed it pic.twitter.com/7p2Gg1cdvq
— Ravi Dubey (@_ravidubey) April 17, 2017
हाल ही में टीवी अभिनेता रवि दुबे ने कलर्स गोल्डन पेटल अवार्ड्स में परफॉमेंस देते हुए नजर आए थे। उम्मीद है कि सिने प्रेमी जल्द ही रवि दुबे को एक नये दमदार किरदार में देखेंगे।