मुंबई। अभिनेत्री नेहा धूपिया ‘रेनॉल्ट एमटीवी रोडीज एक्स 4’ के एक आगामी एपिसोड में दुखी होकर रो पड़ीं।
गैंग लीडर्स अंतिम वोटों के लिए एकत्रित हुए थे, तभी वीजे गेयलीन ने कुछ ऐसी टिप्पणियां कीं, जिनसे दुखी होकर नेहा रो पड़ीं। केवल नेहा के गैंग के ही दो सदस्य बचे हैं और नेहा गेयलीन की टिप्पणियों को बर्दाश्त नहीं कर पाईं।
एक सूत्र ने बताया, “यह बेहद चौंकाने वाला था। हमने नेहा को कभी इतना दु:खी नहीं देखा। वह यह कहते हुए वोटिंग स्थल से चली गईं कि वह ‘रोडीज’ का हिस्सा नहीं रहना चाहतीं।”
पहले भी नेहा के गैंग को विवादों का सामना करना पड़ा था, लेकिन वह कभी भी इतनी परेशान नहीं हुईं थीं कि उन्हें शो छोड़ने के बारे में सोचना पड़े।
हालांकि, एक ट्वीट के जरिए नेहा धूपिया ने कहा, ‘मैंने भावनात्मक विस्फोट किया था, स्पष्ट करने के लिए कि मैं शो से प्यार करने लगी हूं और यह सब एक बार फिर से करना होगा।
-आईएएनएस