मुंबई। अभिनेता जय भानुशाली को बुधवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। वह वहां डेंगू से हुए बुखार के चलते भर्ती थे।
जय भानुशाली ने कहा, ‘मुझे डेंगू से बुखार हो गया था और पिछले पांच दिनों से अस्पताल में भर्ती था। मुझे आज अस्पताल से छुट्टी मिल गई। मैं जल्द ही अच्छा होने की उम्मीद करता हूं।’
टीवी अभिनेता भानुशाली ने बताया कि बीमारी की वजह से वह इस शो की शू्टिंग नहीं कर सके खासकर गायक शान के जन्मदिन के जश्न वाली शूटिंग में शामिल नहीं हो पाएं।
अभिनेता लोकप्रिय गायन शो ‘द वॉयस इंडिया किड्स’ की मेजबानी सुगंधा मिश्रा के साथ करते हैं। शान इस शो में नीति मोहन और शेखर रावजियानी के साथ बतौर कोच नजर आ रहे हैं। शुक्रवार को शान का जन्मदिन है। -आईएएनएस
चलते चलते…
इससे पहले बॉलीवुड अदाकारा विद्या बालन भी डेंगू का शिकार हो चुकीं हैं। अब उनकी तबीयत में काफी सुधार है। और अपनी नई फिल्म की तैयारी कर रही हैं।