Home Latest News दस का दम में सलमान खान के साथ दिखेंगे कमल हासन

दस का दम में सलमान खान के साथ दिखेंगे कमल हासन

0
दस का दम में सलमान खान के साथ दिखेंगे कमल हासन

मुम्बई। सुपर स्टार कमल हासन अपनी अगली फिल्म विश्वरूपम 2 का प्रचार करने के लिए सलमान खान की मेजबानी वाले टीवी शो दस का दम में नजर आएंगे।

जानकारी के अनुसार कमल हासन सोमवार को टीवी शो के विशेष एपिसोड की शूटिंग करने के लिए मुम्बई पहुंचेंगे। यदि एपिसोड की शूटिंग समय से पहले पूरी हो जाती है, तो कमल हासन सलमान खान के घर भी जा सकते हैं।

गौरतलब है कि जब साल 2013 में कमल हासन की फिल्म विश्वरूपम को लेकर विवादों का बाजार गर्म था, तो उस समय सलमान खान कमल हासन के समर्थन में बोले थे।

कमल हासन अभिनीत फिल्म विश्वरूपम 10 अगस्त 2018 को रिलीज होगी। इस फिल्म में कमल हासन के अलावा राहुल बाॅस, शेखर कपूर अहम भूमिका में दिखाई देंगे।