Sunday, December 22, 2024
HomeLatest Newsये हैं मोहब्‍बतें में करण पटेल की जगह लेंगे ये अभिनेता, मिलिए...

ये हैं मोहब्‍बतें में करण पटेल की जगह लेंगे ये अभिनेता, मिलिए नये रमन भल्‍ला से!

एकता कपूर के लोकप्रिय धारावाहिक ये हैं मोहब्बतें में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। इस सीरियल में नया चेहरा देखने को मिलेगा, जो रमन भल्‍ला के किरदार को आगे बढ़ाएगा।

जी हां, करण पटेल रमन भल्‍ला के किरदार को अलविदा कहने जा रहे हैं। दरअसल, करण पटेल साहस और जोखिम पर आधारित रियलिटी शो ख़तरों के खिलाड़ी करने जा रहे हैं।

करण पटेल की जगह चैतन्‍य चौधरी रमन भल्‍ला का किरदार निभाएंगे।

इस संबंध में एक मीडिया हाउस से बात करते हुए चैतन्‍य चौधरी ने कहा, ‘ये हैं मोहब्‍बतें में जाना एक बड़ा फैसला था। मैंने अपने कैरियर की शुरूआत बालाजी टेलीफिल्‍मस से की है। हाल ही में, दिल ही तो है उनके साथ कर चुका हूं। हाल ही में उनकी ओर से ये हैं मोहब्‍बतें के लिए कॉल आया। मुझे विचार अच्‍छा लगा और मैंने हां कर दी। मैं जल्‍द ही शूटिंग शुरू करूंगा।‘

अभिनेता चैतन्‍य ने सस्‍पेंस बनाए रखते हुए कहा, ‘यह बिलकुल स्‍पष्‍ट है कि मैं सीरियल में जा रहा हूं। लेकिन, मुझे इसकी जानकारी नहीं है कि मैं किसी को रिप्‍लेस करूंगा और किसको नहीं।‘

Chaitanya Choudhary,  Raman Bhalla, Karan Patel, Khatron Ke Khiladi,

Kulwant Happy
Kulwant Happyhttps://filmikafe.com
कुलवंत हैप्‍पी, संपादक और संस्‍थापक फिल्‍मी कैफे | 14 साल से पत्रकारिता की दुनिया में सक्रिय हैं। साल 2004 में दैनिक जागरण से बतौर पत्रकार कैरियर की शुरूआत करने के बाद याहू के पंजाबी समाचार पोर्टल और कई समाचार पत्रों में बतौर उप संपादक, कॉपी संपादक और कंटेंट राइटर के रूप में कार्य किया। अंत 29.01.2016 को मनोरंजक जगत संबंधित ख़बरों को प्रसारित करने के लिए फिल्‍मी कैफे की स्‍थापना की।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments