Saturday, December 7, 2024
HomeGossip/Newsआयुष शर्मा और संजय दत्‍त की क्‍वाथा में जैकलीन फर्नांडीज की एंट्री!

आयुष शर्मा और संजय दत्‍त की क्‍वाथा में जैकलीन फर्नांडीज की एंट्री!

लवयात्री से अपने फिल्‍मी कैरियर की शुरूआत करने वाले सलमान खान के जीजा श्री और नवोदित अभिनेता आयुष शर्मा की अगली फिल्‍म क्‍वाथा निरंतर सुर्खियों में बनी हुई है।

सूत्रों की माने तो क्‍वाथा निर्माता आयुष शर्मा के साथ किसी लोकप्रिय और जाने पहचाने चेहरे को कास्‍ट करने की सोच रहे हैं। ऐसे में जैकलीन फर्नांडीज का नाम सबसे ऊपर चल रहा है। इस नाम को लगभग फाइनल माना जा रहा है।

कथित तौर पर, क्‍वाथा निर्माताओं ने जैकलीन फर्नांडीज को पटकथा सुनाई है, जो जैकलीन फर्नांडीज को पसंद आई है। हालांकि, अभिनेत्री की ओर से  फिल्म साइन करने को लेकर आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार क्‍वाथा की कहानी गैंगस्टर युग के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां पर अंडरवर्ल्ड के उत्थान और पतन को दिखाया जाएगा। फिल्‍म में संजय दत्‍त भी अहम किरदार निभाने जा रहे हैं।

लेकिन, इस संबंध में अभी तक निर्माता निर्देशक की ओर से पत्‍ते नहीं खोले गए। फिल्म क्‍वाथा को बॉबी खान निर्देशित करेंगे।

Jacqueline Fernandez, Aayush Sharma, Kwatha Movie, Sanjay Dutt,

Kulwant Happy
Kulwant Happyhttps://filmikafe.com
कुलवंत हैप्‍पी, संपादक और संस्‍थापक फिल्‍मी कैफे | 14 साल से पत्रकारिता की दुनिया में सक्रिय हैं। साल 2004 में दैनिक जागरण से बतौर पत्रकार कैरियर की शुरूआत करने के बाद याहू के पंजाबी समाचार पोर्टल और कई समाचार पत्रों में बतौर उप संपादक, कॉपी संपादक और कंटेंट राइटर के रूप में कार्य किया। अंत 29.01.2016 को मनोरंजक जगत संबंधित ख़बरों को प्रसारित करने के लिए फिल्‍मी कैफे की स्‍थापना की।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments