मुम्बई। स्टैंडअप कॉमेडियन कपिल शर्मा के साथ द कपिल शर्मा शो के अंतिम एपिसोड तक खड़े रहने वाले कीकू शारदा ने भी कपिल शर्मा के दूसरे साथियों की तरह नये प्रोजेक्ट करने शुरू कर दिए हैं।
सुनने में आया है कि कीकू शारदा इस महीने के तीसरे हफ्ते में अपने नये कार्यक्रम की शूटिंग आरंभ कर देंगे। हालांकि, पहले कीकू शारदा इस नये प्रोजेक्ट की शूटिंग भी द कपिल शर्मा शो के साथ साथ करने वाले थे।
लेकिन, अब कीकू शारदा ऐसा नहीं कर पाएंगे क्योंकि कपिल शर्मा की ख़राब तबीयत का हवाला देते हुए सोनी एंटरटेनमेंट ने द कपिल शर्मा शो को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया है।
कीकू शारदा ने कहा, ‘मैं कुछ भी छोड़ने वाला नहीं हूं। मैं सब टीवी के लिए एक कार्यक्रम की शूटिंग जल्द शुरू करने जा रहा हूं, जो मैं पहले से ही करने वाला था।। और मैं द कपिल शर्मा शो का हिस्सा हूं।’
वैसे द कपिल शर्मा शो के बम्पर उर्फ कीकू शारदा अभिनीत फिल्म 2016 द एन्ड का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है, जो 6 अक्टूबर 2017 को रिलीज होने जा रही है।