मुम्बई। टेलीविजन अभिनेत्री किश्वर मर्चेंट के घायल होने का समाचार प्राप्त हुआ है, जो अपनी सहेलियों के साथ कुछ दिन पहले जोर्डन में थी।
जिम में वर्कआउट करने के दौरान घायल हुई टेलीविजन अदाकारा किश्वर ने सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों के साथ अपनी पीड़ा को शेयर किया।
ट्वीट करते हुए किश्वर मर्चेंट ने लिखा, ‘वह कहते हैं कि आपको जीवन में हर चीज एक बार अनुभव होनी चाहिये। मैंने फैसला किया कि चोटिल होने का दर्द ऐसा होता है। मैं ताकतवर होकर लौटूंगी।’
They say u shud experience everythg once in ur life .. I decided to experience what a fracture feels like !!! #willbebackstronger !!! ✌️ pic.twitter.com/Erjtfjc8DC
— Kishwer M Rai (@KishwerM) September 4, 2017
अभिनेत्री किश्वर के अनुसार, उनको चोट उस समय आयी, जब वह जिम में मशीन पर पुल्स अप कर रही थीं। अचानक उनका पैर फिसल गया और उनकी टांग एकदम से मुड़ गई।
बता दें कि किश्वर मर्चेंट हाल ही एक हॉरर वेबसीरीज पासेज में नजर आईं थी और कलर्स टीवी के धारावाहिक सवित्री देवी कॉलेज और हॉस्पिटल में सह अभिनेत्री के रूप में नजर आ रही हैं।