मुम्बई। टेलीविजन अभिनेत्री किश्वर मर्चेंट ने एमटीवी वीजे अनुषा डांडेकर, जो करण कुंद्रा के साथ प्रेम संबंधों में हैं, को दोस्तों का मजाक उड़ाने पर खूब खरी खरी सुनाई।
दरअसल, कुछ दिन पहले टीवी अभिनेत्री किश्वर मर्चेंट ने इंस्टाग्राम एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें किश्वर के दोस्त आपस में बातचीत कर रहे हैं। इस पोस्ट पर चुटकी लेते हुए अनुषा डांडेकर ने कथित तौर पर किश्वर के दोस्तों के भाषाई लहजे का मजाक उड़ाया।
इस पर पलटवार करते हुए किश्वर मर्चेंट ने अपने इंस्टाग्राम खाते पर लिखा, ‘वीजे अनुषा हर कोई ऑस्ट्रेलिया से नहीं होता और न हर किसी के पास वहां का भाषाई लहजा। पर, वो मेरे दोस्त हैं, उनके पास एक अच्छा दिल है। तुम्हारी और वीजे Gaelyn की तरह बैठकर दो लोगों का मजाक नहीं बना रहे।’
किश्वर मर्चेंट ने आगे लिखा, ‘यह दुख की बात है कि 35 साल के लोगों को व्यवहार करने की समझ नहीं। वीजे अनुषा और वीजे Gaelyn बड़े हो जाओ।
कहा जा रहा है कि वीजे अनुषा डांडेकर इनदिनों ऑस्ट्रेलिया में छुट्टियों का आनंद ले रहे हैं।