सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत, शूटिंग से लौट रहे थे अभिनेता
मुम्बई। कलर्स टीवी के धारावाहिक महाकाली अंत ही आरंभ है में नंदी की भूमिका अदा करने वाले टेलीविजन अभिनेता अरिजीत लवानिया और देव इंद्र की भूमिका निभाने वाले गगन कंग की एक सड़क हादसे में शनिवार की सुबह मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार अरिजीत लवानिया और गगन कंग अपनी कार में सवार होकर शूटिंग स्थल उमरगांव से मुम्बई वापस आ रहे थे। पालघर मनोर कस्बे के पास गगन कंग, जो कार चला रहे थे, का नियंत्रण खो गया और उनकी कार मुम्बई अहमदाबाद राष्ट्रीय मार्ग खड़े कंटेनर से भिड़ गयी।
संबंधित पुलिस स्टेशन के अनुसार सड़क दुर्घटना में 38 साल के गगन कंग, 30 साल के अरिजीत लवानिया और कंग के सहायक की मौत मौके पर ही मौत हो गई थी। यह हादसा शनिवार की सुबह लगभग साढ़े दस बजे के आस पास हुआ। हादसे के समय इलाके में तेज बारिश हो रही थी।
कुछ ख़बरों में कहा जा रहा है कि पुलिस को घटनाग्रस्त कार में से बीयर की बोतलें और स्नैक्स के पैकेट मिले हैं। हालांकि, यह कंफर्म नहीं हुआ कि यह बोतलें और स्नैकस पुराने हैं, या हादसे से कुछ समय पहले के हैं।